लाखन हत्याकांड में संलिप्त दो कुख्यात आरोपी पर लगी NSA- भेजा जेल

लाखन हत्याकांड में संलिप्त दो कुख्यात आरोपी पर लगी NSA- भेजा जेल

हापुड। लाखन हत्याकांड में संलिप्त दो कुख्यात आरोपी सुनील चचूला और मनीष चन्देला के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल में तामिल करा दिया गया है।

गौरतलब है कि 16 अगस्त 2022 को हरियाणा पुलिस टीम की अभिरक्षा में हापुड़ कचहरी में पेशी पर आये बन्दी लाखन उर्फ यशराज की हापुड़ कचहरी गेट के सामने बदमाशों द्वारा ताबडतोड़ फायरिंग कर हत्या करने की दुस्साहसिक घटना कारित की गई थी। उक्त घटना के सम्बंध में थाना हापुड नगर पर मुकदम दर्ज किया गया था।


हापुड़ पुलिस द्वारा उक्त घटना में संलिप्त 18 आरोपियों के विरूद्ध अब तक कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमें से कल दिनांक 29 जनवरी 2023 को पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रूपये का इनामी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी ढेर हुआ व उसके एक लाख रूपये का इनामी अंकित को अरेस्ट किया गया। उक्त घटना के मुख्य साजिशकर्ता सुनील चचूला को दिनांक 22 अस्त 2022 को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर व सहआरोपी मनीष चन्देला उर्फ मन्ना को दिनांक 21 अगस्त 2022 को अरेस्ट कर जिला कारागार डासना भेजा था।

दोनों आरोपियों द्वारा जेल बाहर आने के लिये उच्च न्यायालय में जमानता प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था क्योंकि दोनों कुख्यात किस्म के अपराध हैं, जिनका जनहित में जेल में निरूद्ध रहना जरूरी है। बदमाशों के द्वारा जमानत पर बाहर आकर क्षेत्र में जघन्य अपराध कारित कर जनता में भय व आंतक व्याप्त कर लोकशान्ति भंग की जा सकती थी। इसी मकसद से मुख्य साजिशकर्ता आरोपी सुनील चचूला व सहआरोपी मनीष चन्देला उर्फ मन्ना के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) की कार्यवाही अमल में लाई गई। दिनांक 30 जनवरी 2023 को थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा आरोपी सुनील चचूला व मनीष चन्देला उर्फ मन्ना के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही करते हुए जिला कारागार गौतमबुद्धनगर व डासना में अभियुक्तों को तामील कायाग गया है। शेष अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

epmty
epmty
Top