जनपद मुजफ्फरनगर में अब यहां भी चलती मिली अवैध हथियार की फैक्ट्री

जनपद मुजफ्फरनगर में अब यहां भी चलती मिली अवैध हथियार की फैक्ट्री

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांति एवं कुशलता के साथ संपन्न कराने की कोशिशों में लगी जनपद की पुलिस अपने-अपने इलाकों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ने की होड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिशों में लगी हुई है। अब खतौली कोतवाली पुलिस ने मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री बरामद करते हुए मौत के एक सौदागर को भारी मात्रा में अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल रवाना किया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई छापामार कार्यवाही में बरामद की गई असलाह बनाने की फैक्ट्री के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि मुखबिर द्वारा बुढ़ाना रोड़ बाईपास पुल के नीचे अवैध तमन्चा फैक्ट्री संचालित होने की सटीक सूचना देने पर की गयी छापामार कार्यवाही में शानू पुत्र यासीन निवासी काँच का पुल थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमन्चों व कारतूसों के अलावा वैल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइन्डर आदि उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त शानू द्वारा अवैध असलाह विधानसभा चुनाव में खपाने की स्वीकारोक्ति करने पर पुलिस ने दफा 25 का मुक़दमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जनपद पुलिस द्वारा अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्रियां पकड़कर गुडवर्क करने का सिलसिला लगातार जारी है।



epmty
epmty
Top