अब CBI खंगाल रही डिप्टी CM के लॉकर-गेट बंद कर बैंक में जांच शुरू

अब CBI खंगाल रही डिप्टी CM के लॉकर-गेट बंद कर बैंक में जांच शुरू

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम के बैंक लॉकर को खंगालने के लिए सीबीआई की टीम बैंक के भीतर पहुंची है। डिप्टी सीएम एवं उनकी पत्नी की मौजूदगी में बैंक के मुख्य दरवाजे को बंद करके सीबीआई अब उनके लॉकर को तलाश रही है। सीबीआई के जांच अफसर गाजियाबाद की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में डिप्टी सीएम के लॉकर को खंगाल रहे हैं।

मंगलवार को सीबीआई की टीम गाजियाबाद के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ले रही है। राजधानी दिल्ली की नई शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में जांच कर रही सीबीआई के अफसर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की मौजूदगी में पंजाब नेशनल बैंक में उनके लॉकर की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक सीबीआई की टीम द्वारा बाकायदा बुलावा भेजकर डिप्पी सीएम मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुलाया गया था। गौरतलब है कि दिल्ली का उप मुख्यमंत्री बनने से पहले मनीष सिसोदिया गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रह रहे थे।

epmty
epmty
Top