अब्दुल्ला आजम को थमाया नोटिस- शाइस्ता परवीन की जमीन कुर्क

अब्दुल्ला आजम को थमाया नोटिस- शाइस्ता परवीन की जमीन कुर्क

प्रयागराज। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज मिली जमीन को कुर्क करने की तैयारी में लगी प्रयागराज पुलिस की ओर से पुलिस कमिश्नर की अदालत से अनुमति लेकर जल्द ही जमीन को कुर्क किया जाएगा। उधर आवासीय जमीन को खेती-बाड़ी की जमीन बताकर एक करोड़ 68 लाख रुपए की स्टांप चोरी में फंसे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को जिलाधिकारी की अदालत द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत माफिया सरगना अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से दर्ज मिली 200 वर्ग गज जमीन को अपने कब्जे में लेने के लिए उसे कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि प्रयागराज पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नर की अदालत से इजाजत लेकर जल्द ही शाइस्ता परवीन के नाम दर्ज मिली 200 वर्ग जमीन को कुर्क कर लिया जाएगा।


जानकारी मिल रही है कि मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के बाद पुलिस शाइस्ता परवीन की जमीन को लेकर कुर्की की कार्यवाही करेगी। उधर आवासीय जमीन को खेती किसानी की जमीन बताकर एक करोड़ 68 लाख रुपए की स्टांप चोरी के मामले में फंसे हुए समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अब्दुल्ला आजम को जिला अधिकारी की अदालत की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

अलग-अलग तीन मामलों को लेकर जारी किए गए यह तीन नोटिस जेल अधीक्षक हरदोई को तमिल करने के लिए भेजे गए हैं। धोखाधड़ी के मामले में सजा पाए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम मौजूदा समय में हरदोई की जेल में बंद रहकर सजा काट रहे हैं।

epmty
epmty
Top