दस टायरा ट्रक ने कार के उड़ाए परखच्चे - तीन मरे - दो घायल

दस टायरा ट्रक ने कार के उड़ाए परखच्चे - तीन मरे - दो घायल
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह घायल हो गये । घायलों में एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कादीखेड़ा गांव के पास में हुए भीषण एक्सीडेंट की दुर्घटना पर एसडीएम सदर दीपक कुमार सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे।

तितावी थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि कार में सवार पांच लोग खतौली से दवाई लेकर वापस गांव लौट रहे थे तब ये भीषण हादसा हो गया। थानाध्यक्ष राधेश्याम ने कहा कि तितावी क्षेत्र के कादीखेड़ा गांव के पास पानीपत खटीमा राजमार्ग पर दोपहर बाद कार और दस टायरा ट्रक में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि जहां एक तरफ कार के परखच्चे उड़ गए तो वही उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक फरार हो गया।





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top