मास्क नहीं पहनने वालों के 3700 चालान

मास्क नहीं पहनने वालों के 3700 चालान
  • whatsapp
  • Telegram

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को लेकर शुरू किये गये अभियान के तहत गत हफ्ते में मास्क नहीं पहनने वालों के लगभग 3700 चालान काटे गये हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गत सात से 13 मई तक चले इस अभियान के दौरान लगभग 24.11 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। सबसे ज्यादा 768 चालान कांगड़ा जिले में किये गये हैं। इसके बाद मंडी में 567, और बद्दी में 510 चालान किये गये। लाहौल स्पीति जिले में मास्क नहीं लगाने का कोई मामला नहीं आया। इसके अलावा इस अवधि में बाजारों में दुकानों के सामने सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुये लाईनें नहीं लगाने और मास्क नहीं लगाने आदि के लिये 245 चालान काटे गये तथा इनके बदले 3.62 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज किये गये। राज्य प्रशासन ने कोविड नियमों का उल्लंघन कर विवाह समारोह आयोजित करने के 30 चालान किये और दो मामले दर्ज किये गये और 1.22 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया।

राज्य में इस समय विवाह समारोह में अधिकतम 20 लोगों की ही उपस्थिति को अनुमति दी गई है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top