पुलिस को पेशाब करने के बहाने चकमा देकर हुआ फरार गैंगस्टर

पुलिस को पेशाब करने के बहाने चकमा देकर हुआ फरार गैंगस्टर
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी थाने की हवालात से गिरफ्तार गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर अपराधी हथकड़ी सहित रात में फरार हो गया । इस मामले मे दो पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने अपराधी के फरार होने की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर मोनू तोमर को ग्राम नवादा को गिरफ्तार किया था । मोनू तोमर बुधवार रात 12 से तीन बजे के बीच लघुशंका के बहाने थाना की हवालात से हथकड़ी सहित फरार हो गया । जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस उसकी तलाश में रात से ही जुट गई।

पुलिस ने नवादा गांव में मोनू के घर के आसपास दबिश दी । उसके बाद यमुना नदी के किनारे गांव दाउदपुर सब्दलपुर के बीहड़ में उसकी तलाश में कांबिग कर रही है। मोनू लवेदी थाने की टाॅपटेन सूची में भी है ।

वह हवालात से रस्सी काटकर भागा था । उसके ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं। इसके घर पर दबिश में हथकड़ी व रस्सी बरामद कर ली गई है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top