खेत में बंधी मिली तीन लड़कियां - दो की मौत - एक की हालत गंभीर

उन्नाव। जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के गांव बबुरहा मे खेतों पर चारा लेने गयी 3 लड़किया गेहूं के खेत में हाथ पैर बंधी मिली, जिसमें दो को असोहा सीएचसी में डाक्टरो ने मृत घोषित किया जबकि एक की हालत काफी चिंताजनक देखते हुए रेफर कर दिया है। तीनों लड़कियां दलित बिरादरी की बताई जा रही है । आला अफसर मौके पर पहुँच गए है ।
गौरतलब है कि असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा मे लगभग दोपहर बाद 3 बजे के करीब कोमल, काजल व रोशनी बबुरहा नाला के पास सूर्य बली के खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थीl दिन के ढलते शाम समय जब तीनों लड़कियां घर वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता होने लगी जिस पर परिजन लड़कियों को खोजने के लिए निकल पड़ेl सूर्य बली के खेत में तीनों लड़कियां एक दुपट्टे मैं बंधी पड़ी मिली। मरणासन्न हालत में बच्चियों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा पर लाए जहां पर डॉक्टरों ने कोमल उम्र 15 वर्ष वह काजल उम्र लगभग 14 वर्ष को मृतक घोषित करते हुए रोशनी को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सुरेश कुलकर्णी ने बताया कि तीन लड़कियां अपने ही खेत में बेहोशी की हालत में मिली थीं, और तीनों के हाथ बंधे हुए थेकि उन्हें अस्पताल में भेजा गया था जहां दो युवतियों की मौत हो गई है, एक का इलाज चल रहा है।