बदमाश बाइक सवार दंपत्तियों से जेवरात लूटकर फरार

बदमाश बाइक सवार दंपत्तियों से जेवरात लूटकर फरार
  • whatsapp
  • Telegram

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सदरपुर क्षेत्र में रविवार शाम बदमाश बाइक सवार दंपत्तियों से जेवरात और नकदी आदि लूटकर फरार हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर अफसेरिया हुसैनपुर के पास लुटेरों ने बाइक सवार दो दंपत्तियों को रोक कर जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।

उन्होंने बताया कि सदरपुर क्षेत्र के ग्राम संसारपुर निवासी रमेश चन्द्र की पुत्री गायत्री देवी की शादी बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ररिया टाण्ड़ा निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। गायत्री देवी रविवार शाम करीब चार बजे अपने पति के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी। इसी बीच अफसेरिया हुसैनपुर के पास बिसवां-महमूदाबाद मार्ग पर सरैंया की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लुटेरों ने तमंचे के बल पर दस हजार की नगदी और सोने के जेवरात लूट लिए । इसके अलावा लुटेरों ने एक और दम्पत्ति के साथ भी लूटपाट की । घटना की शिकार दम्पत्ति महमूदाबाद के चतुराबेहड़ रिश्तेदारी जा रहा था। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top