मिलावटी शराब मामले में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में देशी शराब दुकान पर मिलावट के मामले में लापरवाही बरतते हुए कोई कार्रवाई न करने के आरोप में फफूंद के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कस्बा फफूंद में देशी शराब की दुकान नम्बर दो पर पिछले काफी समय से मिलावट कर शराब की बिक्री जा रही थी, इसकी लगाकर शिकायतें आ रहीं थी इसके बावजूद थानाध्यक्ष राजेश सिंह चौहन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम ने आबकारी विभाग के साथ स्वयं छापामार सेल्समैन समेत पांच लोगों को शराब में मिलावट करते मौके पर पकड़ा था। जिसके बाद उन्होंने कानून व्यवस्था पर ध्यान न देने व लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष फफूंद राजेश सिंह चौहान को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty