सेवा से तंग बहू ने रेत दिया विकलांग ससुर का गला

सेवा से तंग बहू ने रेत दिया विकलांग ससुर का गला
  • whatsapp
  • Telegram

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के सरायअकिल इलाके के अकबराबाद वली गांव में विकलांग ससुर की सेवा से तंग बहू ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। बहू ने आज अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आज कहा कि 3 फरवरी की रात अकबराबाद वली गांव में श्रीनाथ पासी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। केशव के आसपास फूल और कुछ पूजा की सामग्री पड़ी हुई थी।

मृतक की बहू सुमित्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक श्रीनाथ मेरे ससुर हैं जिन्हें लकवा मार दिया था। पिछले 2 साल से उसको सेवा करनी पड़ती थी वह बहुत परेशान हो चुकी थी। घटना वाले दिन मेरे सिर देवी आई थी उसने मुझसे कहा कि अगर तुम अपने ससुर से श्रीनाथ की बलि दे दो तो तुम्हारे संकट दूर हो जाएंगे और तुम्हारा परिवार सुखी हो जाएगा। उसी पर मैंने अपने ससुर श्रीनाथ की 3 फरवरी की रात में गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top