पुलिस ने की गश्त, अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी

लखनऊ। सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने गश्त किया। इस दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई।
जानकारी के अनुसार थाना मोहनलालगंज पुलिस ने शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पुलिस ने सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण करके लगाई गई दुकानों के स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी हालत में अतिक्रमण न करें। कोविड-19 का अनुपालन किए जाने हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्र, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रफी आलम मय पुलिस बल के मौजूद थे।
Next Story
epmty
epmty