सरेराह युवक को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार

सरेराह युवक को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। अपराधों पर काबू पाने और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है। इसी का परिणाम है कि अपराध का ग्राफ नीचे की ओर आ रहा है। इसी कड़ी में नोएडा कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मामूली सी बात पर सरेराह युवक की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी के दूसरे साथी की पुलिस सघनता से तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार एक महिला ने विगत 8 जनवरी को थाना नोएडा सैक्टर 20 पर तहरीर देते हुए बताया था कि वह किसी कार्य से घर से जा रही थी। इसी दौरान दो लोग उससे टकरा गये और उल्टा उसके साथ ही बदसलूकी करने लगे। जब उसका भाई रामबाबू उसे बचाने आया, तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सैक्टर 22 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सर्वेश पुत्र रामजीत निवासी बनकटी थाना नंगला सिंधी जिला फिरोजाबाद वर्तमान निवासी ग्राम चौड़ा सैक्टर 22 बताया। घटना में शामिल दूसरे आरोपी सन्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास जारी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top