चोरी की बाईकों के साथ दो अरेस्ट

बागपत। पुलिस ने वाहन चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वाहन चोर गैंग के दो शातिर सदस्यों को अरेस्ट किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई छह बाईकों को बरामद किया है।
एसपी बागपत अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्य पब्लिक स्कूल के पास खड़ी बिल्डिंग से दो आरोपियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 6 बाईकों को बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 चाकू भी बरामद किये हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रोहित पुत्र दिनेश निवासी मीरपुर जखेड़ा थाना जानी जनपद मेरठ व सोनू पुत्र राजबीर निवासी पाली थाना कोतवाली बागपत बताये।
Next Story
epmty
epmty