सट्टे की खबर पर पुलिस ने दी दबिशः व्यक्ति की मौत

सट्टे की खबर पर पुलिस ने दी दबिशः व्यक्ति की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना पर पुलिस की दबिश के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के कारण उसकी मृत्यु हुई है।

पुलिस के अनुसार कस्बा एलम के मौहल्ला दक्षिणी सुभाष नगर निवासी ओमबीर सिंह के घर सट्टे की खाईबाड़ी की खबर मिली थी। सूचना मिलने पर चार पुलिसकर्मी ओमबीर के घर पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ओमबीर को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। मारपीट के कारण 50 वर्षीय ओमबीर ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ओमबीर की मौत की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ती माधव भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की उचित जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया। मृतक की पत्नी कमलेश ने इस मामले में एलम चौकी पर तैनात कांस्टेबल विजय, अनुज, अतहर जैदी और एक अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top