चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या, दो घायल

चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या, दो घायल
  • whatsapp
  • Telegram

राजगीर। बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में एक चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या कर दी तथा दो अन्य को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चिकित्सक विजय शर्मा दीपनगर बाजार में क्लिीनिक में बैठे हुए थे तभी श्रीरामपुर गांव निवासी सनी कुमार जो अपने चाचा का इलाज़ करा रहा था वहां पहुंचा। बुखार ठीक नही होने को लेकर विजय शर्मा से उसकी कहासुनी हो गयी। इसके बाद उसने चिकित्सक पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बचाव करने आये कंपाउंडर संतोष कुमार, राहुल कुमार को भी उसने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना में चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना को अंजाम दे कर भाग रहे आरोपी को लोगो ने पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवली नोमानी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top