बुढाना पुलिस ने मुठभेड में 50 हजारी बदमाश को किया घायल

बुढाना। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना बुढाना पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड हो गयी थी। पुलिस ने अपनी बुलेट से स्वागत कर अपराधी को बडेघर को रवाना कर दिया है। इस मुठभेड एक सिपाही भी घायल हुआ है।
थानाध्यक्ष मगनवीर गिल ने बताया कि थाना क्षेत्र के शिवा ढाबे के पास पुलिस और बदमाश की बीच मुठभेड हो गयी थी। मुठभेड के दौरान पुलिस ने एक शातिर हत्यारा को अपनी बुलेट से घायल कर उसको गिरफ्तार किया है। मुठभेड के वक्त ही एक सिपाही अनिल कुमार भी घायल हुआ है। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से 2 तमंचे मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 मोटरसाइकिल पेशन प्रो बिना नम्बर बरामद की है। अपराधी का नाम व पता राहुल पुत्र राजकुमार निवासी भेडाहेडी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना दोराला जनपद मेरठ के हत्या के अभियोग में वांछित व 25 हजार रूपये तथा थाना भोपा के हत्या के अभियोग वांछित व 25 हजार रूपये का ईनामी है।