यूपी की जेलों कर्मचारियों की बॉडी पर लगेंगे कैमरे- सब होगा रिकार्ड

यूपी की जेलों कर्मचारियों की बॉडी पर लगेंगे कैमरे- सब होगा रिकार्ड
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। कारागार विभाग के डीजीपी का कार्यभार संभालने के बाद से आईपीएस आंनद कुमार ने जेलों में सुधार के काम करने जारी रखे हुए है। अब इस कड़ी में जेल कर्मचारियों की बॉडी पर कैमरे लगेंगे ताकि जेल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

डीजी जेल आंनद कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने बॉडी कैमरों को पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में शूरु किया है। केंद्र सरकार ने 80 लाख रुपये का बजट यूपी को आवंटित किया गया है। यूपी में 71 जेल है, 80 लाख के बजट को देखते हुए अभी इसको 25 संवेदनशील जेलों में लागू करने की शुरुआत की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस पॉयलेट प्रोजेक्ट के पीछे मंशा है कि इसी के डर से की जेल में अगर तुम गड़बड़ी करोगे तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। इसके दबाव में बंदी अपराध छोड़ दे ।

डीजी जेल आनंद कुमार कहा कि इससे बंदी के परिजनो को फीड दिया जा सकेगा कि आपके परिवार का बंदी यह गलती कर रहा है इसमें सुधार की आवश्यकता है। उनसे कहा जाए कि वह बंदी को क्राइम छोड़ने के लिए प्रेरित करे जिससे बंदी अपराध छोड़ दे।

उन्होंने बताया कि इसके बहुआयामी मायने है।

बंदियों की लाइव रिकॉर्डिंग होगी तो उससे पता चलेगा कि किसका कितना दोष है , उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ साथ कर्मचारियों पर मनोवेगायनिक दवाब बना रहेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top