एसएसपी एस चन्नप्पा ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्था

सहारनपुर। एसएसपी एस चन्नप्पा ने रिजर्व पुलिस में भर्ती सेल एवं कंट्रोल रूम एवं चिकित्सीय परीक्षण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसी दौरान उन्होंने संबधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
एसएसपी एस चन्नप्पा ने उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। एसएसपी एस चन्नप्पा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात उससे संबधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। एसएसपी एस चन्नप्पा को टेबल पर सेनेटाईजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग मशीन रखी हुई मिली। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों आदि का बारीकी से अवलोकन किया। उसके बाद एसएसपी एस चन्नप्पा ने सहारनपुर में प्रचलित चिकित्सीय परीक्षण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया। उसी दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।