पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

छपार। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है उसी अभियान के तहत एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष छपार यशपाल सिंह ने दो वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान नहर पुलिया ग्राम कासमपुर के पास से वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से एक नाजायाज चाकू बरामद किया है। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता कल्लू उर्फ नसीम पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम कासमपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। उसी दौरान एक और वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने दूसरी सफलता प्राप्त की। थाना हाजा का वांछित अपराधी सुभाष पुत्र बलराम निवासी जाटूवास थाना कोटकासिम जिला अलवर राजस्थान संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 238/20 धारा 279,304 ए भारतीय दंड विधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रवि शंकर पांडे, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल होमपाल शामिल रहे।