सीओ भोपा सोमेन्द्र ने कचहरी परिसर में चलाया चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर। क्षेत्रधिकारी भोपा सोमेन्द्र कुमार नेगी ने जनपद में स्थित कचहरी परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसी दौरान उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाया है।
क्षेत्रधिकारी भोपा सोमेन्द्र कुमार नेगी ने डॉग स्क्वॉड, एलआईयू टीम व स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर का भ्रमण कर सघन चेकिंग अभियान चलाया है। उन्होंने मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। इसके साथ-साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि अगर आपको कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो आप तत्काल पुलिस को सूचना दे।
Next Story
epmty
epmty