एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाईन का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाईन का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसी दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

एसएसपी अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। पुलिस लाईन स्थित कैन्टीन, स्वान दल, कार्यालय व अन्य शाखआओं का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ ही उन्होनें पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह का निरीक्षण करते हुए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के तहत जनपद में चल रहे अभ्यार्थियों के मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही का भी निरीक्षण किया तथा कोविड हेल्प डेस्क पर एसएसपी अभिषेक यादव ने सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रनिंग मशीन रखी हुई मिली। उसी दौरान उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अभ्यार्थी की स्क्रिनिंग की जाये।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top