एसएसपी चन्नप्पा ने थाना कुतुबशेर का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

एसएसपी चन्नप्पा ने थाना कुतुबशेर का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। एसएसपी डॉ0 शिवासिम्पी चन्नप्पा ने आज थाना कुतबशेर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उसी दौरान थाने के कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये है।.

एसएसपी डॉ0 शिवासिम्पी चन्नप्पा को थाना कुतुबशेर का निरीक्षण के दौरान थाने पर लगाये कोविड-19 हेल्प डेस्क पर थर्मल मशीन, सेनेटाइजर, रखा हुआ मिला। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने उसी दौरान एसएसपी डॉ0 शिवासिम्पी चन्नप्पा को बताया कि थाने में जब भी कोई शिकायत लेकर आता है पहले उसके बैठाया जाता है उसके हाथों को सेनेटाइज कराया जाता है फिर उसकी समस्या का समाधान कराया जाता है। एसएसपी डॉ0 शिवासिम्पी चन्नप्पा ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, थाना के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, मालखाना, का निरीक्षण किया और रजिस्टर को भी चेक किया। उसके बाद उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी कर संबंधित कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ-साथ एसएसपी डॉ0 शिवासिम्पी चन्नप्पा ने कोरोना महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर, कलेक्ट्रेट, सहारनपुर का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top