हापुड़: अवैध हथियारों का जखीरा व चोरी की बाइके बरामद, बाबूगढ़ पुलिस ने 4 शातिर बदमाश दबोचे

हापुड़: अवैध हथियारों का जखीरा व चोरी की बाइके बरामद, बाबूगढ़ पुलिस ने 4 शातिर बदमाश दबोचे
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चार शातिर बदमाशों को दबोचकर इनसे अवैध हथियारों का जखीरा तथा चोरी की बाइक बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि गांव मोहम्मदपुर आजमपुर के जंगल में एक स्थान पर अवैध हथियारों का धंधा हो रहा था। पुलिस ने छापा मारकर वहां से मोहित व राहुल निवासी मोहम्मदपुर आजमपुर का गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका साथी जाहिद निवासी ग्राम शाहपुरजट्ट फरार हो गया। इनके कब्जे से पुलिस ने 17 तमंचे, 1 रिवाल्वर, 1 पिस्टल, 1 पोना बंदूक, कारतूस बरामद किए गए है। ये सभी अवैध हथियारों का धंधा कर रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने ग्राम आरिफपुर के पास से दो वाहन चोरों को दबोचा है।इन वाहन चोरों के नाम सनी निवासी औरंगाबाद थाना सिंभावली, अंकुश निवासी ग्राम शाहपुर जट्ट है। इनकी निशान देही पर 6 चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक चाकू, कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग काफी सक्रिय है। आसपास के जिलों में यह चोरी लूट की वारदातों को अंजामा देता है। इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता किया जा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top