एसएसपी चन्नप्पा ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

एसएसपी चन्नप्पा ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनुपर। साल 2009 बैच के आईपीएस अफसर शिवासिम्पी चन्नप्पा ने जनपद के एसएसपी पद पर 15 जून 2020 को कमान संभाली थी। उन्होंने जनपद के एसएसपी की कमान संभालने के बाद से ही जनता के बीच शानदार पुलिसिंग कर रहे है। एसएसपी शिवासिम्पी चन्नप्पा ने विवेचना में घोर लापरवाही एवं कार्यो में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

गौरतलब है कि एसएसपी एसएसपी शिवासिम्पी चन्नप्पा ने जनपद में लापरवाही बरतने पर 1 इंस्पेक्टर, एक दरोगा, एक हैड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने काइम ब्रांच विवेचना सैल में नियुक्त इंस्पेक्टर तूफान सिंह भाटी को विवेचना में घोर लापरवाही एवं साक्ष्य संकलन सही तरीके से न करते हुए मनमाने तरीके से विवेचना का निस्तारण करने के सम्बन्ध में निलंम्बित किया है। इसके अलावा थाना कुतबशैर की चौकी मानकमऊ पर नियुक्त दरोगा अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी लोकेन्द्र कुमार व आरक्षी चट्टान सिंह को चौकी पर लम्बे समय से तैनात रहते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यो की जानकारी न होने व कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से इन तीनों को भी निलंम्बित कर दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top