खतौली में कानून का राज, रंडवों की सुरक्षा के प्रयास तेज

खतौली में कानून का राज, रंडवों की सुरक्षा के प्रयास तेज
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली खतौली में अब कानून कर राज नजर आने लगा है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने क्षेत्र में रंडवों की सुरक्षा को लेकर गम्भीर रूख अपनाते हुए उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने आरम्भ कर दिये हैं। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले रंडवों का रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब से गांव में पुलिस का कोई कर्मचारी लाइसेंस आदि की तफ्तीश करने जायेगा तो वह साथ ही गांव में रहने वाले रंडवों के बारे में पूरी जानकारी करके उसे रजिस्टर में सूचीबद्ध करेगा।

बता दें कि सूबे का निजाम बदलते ही ऊपर से नीचे तक परिवर्तन की जो बयार चलने आरम्भ हुई थी, अब उसकी झलक साफ दिखायी देने लगी है। अब पब्लिक पुलिस से डरने के स्थान पर उसके पास अपनी समस्याओं को लेकर बेरोकटोक जाने में हिचकिचाती नहीं है। पुलिस इस्पैक्टर खतौली संतोष कुमार त्यागी भी मानते हैं कि लोग अपनी बात को लेकर सीधे उनके पास आ रहे हैं। उन्होंने संक्षिप्त भेटवार्ता में बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां कम होने लगी हैं। उनका मानना है कि यह एक अच्छा संकेत है, इससे पुलिस को अपना काम करने आसानी हो जाती है। पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी कम होने से पुलिस के पास किसी भी अपराध या वारदात की फीडबैक आसानी से प्राप्त होने से अपराध और अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने में आसानी होती है। कई बार पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी कम होने से सम्भावित अपराध के बारे में पुलिस को पहले ही पता चल जाता है, जिससे उसकी रोकथाम में आसानी हो जाती है।

थाने में स्थित प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में प्रवेश करने ही सबसे पहले जो चीज आकर्षित करती है, वह है सामने दीवार पर बड़े ही सुन्दर तरीके लगाया गया पुलिस का संकल्प कानून का शासन का बोर्ड है। उस बोर्ड पर लिखा कानून का शासन को हकीकत में साकार करते इंस्पैक्टर संतोष कुमार त्यागी के पास आकर निकटवर्ती गांव के एक रंडवे ने अपने ही भाई से अपनी जान को खतरा क्या बताया, उन्होंने पूरे क्षेत्र के रंडवों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज कराने के निर्देश दे डाले। प्रभारी निरीक्षक ने सम्बन्धित को बुलाकर तुरन्त ही निर्देश जारी किये कि गांव में जो भी पुलिसकर्मी लाइसेंस की पड़ताल करने जायेगा, वह गांव के रंडवों की भी पूरी जानकारी करके रजिस्टर में अंकित करेगा।

epmty
epmty
Top