चरथावल पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे

चरथावल पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शातिर वाहन चोर अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान चैंकिग के दौरान चरथावल पुलिस द्वारा ग्राम घिस्सूखेडा चैराहा पर 1 ब्रेजा कार को रोकने पर उससे निकलकर 2 व्यक्ति भागने लगे, जिनको पुलिस द्वारा घेरकर पकड लिया गया। पूछताछ व तलाशी पर उन्होंने अपने नाम अब्दुल करीम पुत्र वहीद नि0 ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल व फाजिल पुत्र उम्मेद नि0 मच्छी मौहल्ला रूडकी थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड बताया। अभियुक्तो के कब्जे से 1-1 तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है।


कार की तलाशी पर डेशबोर्ड से कार व अन्य दो मोटरसाईकिल की फर्जी आरसी बरामद हुई। अभियुक्तो से गहन पूछताछ पर उनके द्वारा अपने गैंगलीडर शहजाद पुत्र इकबाल व अपने साथी इरफान व पप्पू उर्फ कददूस के साथ मिलकर कार, मोटर साईकिल व अन्य वाहन चोरी करना बताया। वे विभिन्न स्थानों से चोरी या लूटकर मिलते हुए वाहन का रजि० नम्बर, मोबाईल एप्प पर डालकर उनकी आरसी निकालकर वाहनों के इंजन व चैसिस नम्बर घिसकर निकाली गयी आरसी के मुताबिक फर्जी इंजन व चैसिस नम्बर डालकर फर्जी आरसी तैयार कर असली के रूप में बेचते है।

गिरफ्तारी के वक्त दोनों अभियुक्त मोटर साईकिल व ब्रेजा कार की आरसी लेकर पहले से ही तलाश किये गये ग्राहको को बेचने जा रहे थे। अभियुक्त इरफान के घर के अन्दर से 7 मोटर साईकिल,1 एक्टिवा बरामद की गयी हैं। इसके साथ ही 1 टाटा केन्टर भी बरामद किया गया।

चोर गिरोह के दबोचने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुबे सिंह, दरोगा हरीराज सिहँ, सुरेन्द्र राव व शिवकुमार सिह सहित हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, रघुराज सिहँ व कांस्टेबल राहुल त्यागी, विनीत कुमार, भूपेन्द्र शर्मा शामिल थे।

Next Story
epmty
epmty
Top