कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीआईजी ने ली रेंज के तीनों कप्तानों की बैठक

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीआईजी ने ली रेंज के तीनों कप्तानों की बैठक
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। कांवड यात्रा की सुरक्षा सहित क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने सहारनपुर रेंज के तीनों जनपद के पुलिस कप्तानों की मीटिंग में आवश्यक दिशा-निदेर्श दियेे।

रेंज कार्यालय पर आयोजित बैठक में डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर रूट व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न होने पाए। उन्होंने खनन बंदी को पूरी तरह से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाये कि खनन माफिया अवैध खनन करना तो दूर ऐसा करने की बात सोंच भी न सकें। उन्होंने रेंज में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्लान बनाकर काम करने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि सरकार की मंशाओं के अनुरूप महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जायंे। बैठक में डीआईजी रेंज ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश रोहित सांडू और राकेश यादव का सफाया करने पर एसएसपी अभिषेक यादव की पीठ भी थपथपायी। डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने शामली के एसपी अजय कुमार को भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए जमकर सराहा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top