ककरौली पुलिस ने बदमाश को किया लंगडा

ककरौली। पुलिस ने मुठभेड़ में सुपरवाइजर से लूटी हुई बाइक व मोबाइल बरामद किये है। यह बदमाश बहुत ही शातिर बदमाश बताया जा रहा है, इसी बदमाश ने जटवाड़ा सम्भलहेड़ा मार्ग पर 40000 रुपये की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया है। वहीं बदमाश ने गोली चलायी जो पुलिस की जीप में लगी है। यह वारदात खुजेडा ढाँन्सरी मार्ग की है। पुलिस द्वारा बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
Next Story
epmty
epmty