भोपा पुलिस ने 2 चोर दबोचे, 7 बाइक भी बरामद

भोपा पुलिस ने 2 चोर दबोचे, 7 बाइक भी बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

भोपा। पुलिस टीम ने बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत आज मुठभेड़ के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।

मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को देख बदमाशो ने गोली चला दी और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे। जब पुलिस टीम ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फिर से फायर कर दिया, जिससे एक कांस्टेबल बाल-बाल बच गया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी, जिससे मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड गया और उस पर सवार दोनों बदमाश वहीं गिर पडे। बदमाश के गिरते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया, जबकि एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने में कामयाब हो गया।

पुलिस ने दबोचे गये दोनों बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह काफी दिनों से बाइकों की चोरी करके उन्हें बाहर बेचने का कार्य कर रहे थे। उन्हें काफी दिनों से इस गिरोह के सक्रिय होने की खबर मिल रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार करके बडे बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस फरार हुए तीसरे बदमाश की तलाश में दबिश दे रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top