थाने पर छबील लगाकर भोपा पुलिस ने राहगीरों को पिलाया ठंडा मीठा शरबत

थाने पर छबील लगाकर भोपा पुलिस ने राहगीरों को पिलाया ठंडा मीठा शरबत
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। अब तक पुलिस का नाम आते ही जहन में एक क्रूर और एक असहज से तस्वीर उभरकर आती थी, लेकिन योगी की पुलिस ने मानवता और समाजिकता की मिसाल पेश करते हुए भयंकर गर्मी को देखते हुए जनपद की भोपा पुलिस ने थाने पर छबील लगाई और राहगीरो सहित छोटे-बड़े वाहनों में सवार हजारों लोगों को थाने के सामने रोककर बडे सम्मान और आदर के साथ ठंडा वह मीठा शरबत पिलाया। यह कार्यक्रम ढाई घंटे तक चला।

इस कार्य में सीओ राम मोहन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल, एसएसआई युनुस खान, एसआई लेखराज सिंह, सुनील कुमार अत्री, जगपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, चतर सिंह, अजय कुमार बालियान, एचएम रूपचंद, कुलदीप कुमार, ध्यान सिंह, रोहताश शर्मा, नौशाद अली, चालक मंगरूलाल, बबीता, पूनम सहित डायल 100 के दरोगा सुभाष शर्मा, राजकुमार, श्यामू यादव आदि सहित समस्त स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top