वकीलों का एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। बीते दिनों थाना नई मंडी से चन्द कदमों की दूरी पर महिला अधिवक्ता के घर बंधक बनाकर डकैती की वारदात का खुलासा न होने पर गुस्साए सैंकड़ों वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने डकैती के खुलासे के साथ ही थाना प्रभारी नई मंडी को हटाने की मांग भी रखी।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने गुस्साए वकीलों को समझाते हुए जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस खुलासे के करीब है। उन्होंने बताया मामले में एक-एक बात से वादी को अवगत कराया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो जब से महिला अधिवक्ता के घर बंधक बनाकर डकैती की वारदात हुई है, तब से ही एसपी सिटी सतपाल अंतिल मामले की खुलासे के लिए सक्रिय हैं।
Next Story
epmty
epmty