SSP की नई पोस्टिंग- हत्या का खुलासा कर आरोपियो को भेजा कारागार

SSP की नई पोस्टिंग- हत्या का खुलासा कर आरोपियो को भेजा कारागार

आगरा। नवनियुक्त एसएसपी सुधीर कुमार के निर्देशन में थाना सदर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिली महिला के शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को पुलिस को सूचना मिली कि बोरे में बंद एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे टैªक पर पड़ा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल बताये स्थान पर पहुंच शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर, सोशल मीडिया आदि के माध्यम द्वारा किये गये प्रयास के उपरंात शव की पहचान उसके पिता द्वारा सोनम के रूप में हुई। मृतका की माता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सदर में मुकदमा अपराध संखया 483/21 धारा 302/201 आईपीएसी बनाम नीरज उर्फ मटरू पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस टीम द्वारा की जा रही विवेचना के उपरंात ज्ञात हुआ कि आरोपी नीरज उपरोक्त मृतका को लगभग 1 वर्ष पूर्व घर से बहला फुसलाकर ले आया था, तब से मृतका नीरज के साथ रह रही थी।

दिनांक 25 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त इस समय कहीं जाने की फिराक में अपने घर पर अपने दोस्त के साथ आया हुआ है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुंच एक बारगी दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम नीरज उर्फ मटरू बताया और इसके आगे कहा कि मैं गुरूग्राम में किराये के मकान लेकर रहता था, जहां मृतका भी रहती थी। मैं बहला फुसलाकर लगभग 1 वर्ष पूर्व मृतका को भगाकर आगरा लेकर आ गया था। मृतका द्वारा मुझसे लगातार शादी का दबाव डाला जा रहा था, जिससे परेशान होकर मैंने मृतका की गला दबाकर हत्या कर दी एवं अपने मित्र दीपांशु के साथ शव को बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक पर डाल आये, जिससे पहचान ना हो सके। पुलिस टीम द्वारा हत्या में संलिप्त नीरज के दोस्त दीपांशु को एक बारगी दबिश देते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार मय टीम के साथ शामिल रहे।



epmty
epmty
Top