कहासुनी में भतीजे ने चाचा को गोली से उड़ाया- ग्रामीण को भी लगी गोली

कहासुनी में भतीजे ने चाचा को गोली से उड़ाया- ग्रामीण को भी लगी गोली

हापुड़। मामूली सी कहासुनी को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मारकर उड़ा दिया। इस दौरान दोनों के बीच छुटछुटाव कराने के लिए मौके पर पहुंचा एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया है। चाचा की हत्या और ग्रामीण को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के अनूपपुर डिबाई निवासी 40 वर्षीय पूर्व प्रधान गुलजार का गांव में ही रहने वाले अपने भतीजे गुलफाम से शुक्रवार की देर शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर पहुंचे परिजनों के अलावा अन्य गांव वालों ने हस्तक्षेप कर चाचा भतीजे के बीच हुए विवाद को शांत करा दिया था। बताया जा रहा है कि देर शाम जिस समय पूर्व प्रधान गुलजार मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद वापस घर लौट रहा था तो वह अपने साथी रफी के साथ रास्ते में मौजूद नहर पटरी की पुलिया पर बैठकर बातचीत करने लगा।

आरोप है कि इसी दौरान गुलफाम बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी को लेकर वहां पर पहुंचा और गुलजार के साथ गाली गलौज करने लगा। गुलजार ने जब गाली देने का विरोध किया तो आरोपी ने आंटी से तमंचा निकालकर पूर्व प्रधान पर गोली दाग दी। तमंचे से निकली गोली सीधे पूर्व प्रधान के सिर में जाकर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव कराने के लिए आए रफी की कमर में भी गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। चाचा की हत्या और ग्रामीण को गोली मारकर घायल करने के बाद आरोपी साथी समेत मौके से फरार हो गया। रात के सन्नाटे में फायरिंग होने से मौके पर भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एएसपी मुकेश मिश्रा तथा सीओ स्तुति सिंह के अलावा इंस्पेक्टर शैलेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूर्व प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने गोली मारकर चाचा की हत्या कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

epmty
epmty
Top