लापरवाह पुलिस- तीन की गई जान - तीन पुलिसवाले सस्पेंड

लापरवाह पुलिस- तीन की गई जान - तीन पुलिसवाले सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के खैरगढ़ इलाके के गांव शेखपुरा में हुई तीन लोगों की मौत के मामले में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

थाना खैरगढ़ के गांव शेखपुरा निवासी संजय, नवीचन्द्र व अबधेश की जहरीली शराब पीने से में मौत हो गयी थी। पुलिस तीनों मौतों को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण : राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी खैरगढ़ मुस्तकीम अली, वीट उपनिरीक्षक विजन सिंह व वीट आरक्षी संजीव को लापरवाही का दोषी मानते हुए उन्हें निलम्बित किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top