लापरवाही- अचानक थाने पहुंचे SSP की गिरी दरोगा सहित 10 पर गाज

लापरवाही- अचानक थाने पहुंचे SSP की गिरी दरोगा सहित 10 पर गाज

प्रयागराज। एसएसपी अजय कुमार ने थाना करछना का आकस्मिक निरीक्षण करना दरोगा सहित कई सिपाहियों पर भारी पड़ गया। इसी दौरान लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दो दरोगा, 2 महिला सिपाही, एक मुख्य आरक्षी और 5 सिपाहियों को थाना करछना से पुलिस लाइन भेज दिया है।

एसएसपी अजय कुमार थाना करछना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये यकायक पहुंचे गये। पहुंचने के बाद जब एसएसपी अजय कुमार ने थाने का जायजा लिया तो उन्होंने लापरवाही मिलने पर दरोगा सहित सिपाहियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उपनिरीक्षक जनमेजय कुमार, दर्शन लाल वर्मा, मुख्य आरक्षी मुन्नी लाल यादव, आरक्षी अनुज कुमार यादव, सनी कुमार, उपेन्द्र यादव, नीरज कुमार, आनन्द सिंह, महिला आरक्षी डिम्पल यादव, धनीता निषाद को तत्काल प्रभाव से थाना करछना से पुलिस लाइन भेज दिया है।

एसएसपी अजय कुमार ने थाना करछना का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान थाना हवालात में काफी गन्दगी पायी गयी तथा हवालात के अन्दर रोशनी के लिये रोशनदान बना है। जिसमें लोहे के ग्रिल/जाली लगी है। उक्त जाली की मदद कोई भी बन्दी कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित कर सकता है। साथ ही हवालात में पान-मसाला, बीड़ी व माचिस की तिलियों पड़ी हुई पायी गयी, जो घोर आपत्तिजनक है। एसएसपी मेस में पहुंचे तो मेस गन्दगी से भरा था। मेस का दरवाजा काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था, जो कब गिर जाए, कुछ पता नहीं।

इसके बाद थाने में एसएसपी अजय कुमार ने पेय जल व्यवस्था को चेक किया गया तो शुद्ध पेय जल की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी। महिला हेल्प डेस्क में महिला आरक्षी धनीता निषाद ड्यूटी पर मौजूद मिली। हेल्प डेस्क पर काफी गन्दगी व धूल पायी गयी। महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर बनाया गया है, किन्तु रजिस्टर में फरियादियों के मोबाइल नम्बरों की प्रवृष्टि नहीं की गयी है। थाने के अन्दर प्रवेश करते समय प्रवेश गेट के पास एक स्कार्पियों गाड़ी खड़ी है, जो मुकदमा अपराध संख्या 09/2022 थाना करछना प्रयागराज से सम्बन्धित है। दिवसाधिकारी उपनिरीक्षक दर्शनलाल वर्मा से उक्त स्कार्पियों के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। जबकि उपनिरीक्षक जनमेजय द्वारा स्कार्पियों को वादी मुकदमा की गाड़ी होना बताया गया, जिसे चेक करने पर इसके विपरीत तथ्य पाये गये। उपनिरीक्षक जनमेजय का ढुलमुल रवैया और व्यवसायिक दक्षता की कमी को परिलक्षित करता है।

एसएसपी अजय कुमार ने थाना करछना के ड्यूटी चार्ट को मंगाकर देखा तो पाया गया कि आरक्षी अनुज कुमार की ड्यूटी थाने से लगभग 5 किलोमीटर दूर कऊआ चौराहे पर होना अंकित किया गया है, जिसको पता करने के लिए हेड मुहर्रिर मुन्नी लाल यादव को लगाया गया। आरक्षी सनी कुमार द्वारा जरिये मोबाइल फोन आरक्षी अनुज कुमार यादव की लोकेशन कऊआ चौराहे पर होना बताया गया। तत्पश्चात एसएसपी अजय कुमार द्वारा इस तथ्य को चेक करने के लिए औचक रूप से मुख्य आरक्षी मुन्नी लाल व आरक्षी सनी कुमार के साथ कऊआ चौराहा पहुॅचकर मौके पर उपस्थित आरक्षी अनुज कुमार के मोबाइल को चेक किया गया तो उनके मोबाइल पर ऑटोमेटिक कॉल रिकार्डिंग की व्यवस्था पायी गयी, जिसमे से कुछ कॉल को सुना गया तो पाया गया कि इस औचक चेकिंग के बारे में जरिये मोबाइल फोन आरक्षी अनुज कुमार को एलर्ट किया गया, जिससे औचक चेकिंग की सुचिता और गोपनीयता भंग की गयी, जिसके कारण आरक्षी अनुज कुमार यादव भागता हुआ कऊआ चौराहा पहुॅच गया।

एसएसपी अजय कुमार ने जब अनुज से पूछा गया कि तुम कहाँ थे तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरी ड्यूटी बैंक ऑफ बड़ौदा पर थी और मै 10ः00 बजे ड्यूटी पर पहुँच गया था। तदोपरान्त इस आरक्षी टीम को बैंक ऑफ बड़ौदा ले जाया गया तो वहाँ मौजूद एक बिजली मिस्त्री द्वारा बताया गया कि उक्त आरक्षी 1ः30 बजे ड्यूटी पर आया था, जिसको आरक्षी अनुज कुमार द्वारा स्वीकार किया गया कि वह 1ः30 बजे अपनी ड्यूटी पर पहुॅचा था। इसके पूर्व वह थाने की बैरक में सादे वस्त्र में आराम कर रहा था। आरक्षी अनुज कुमार ने अपनी मोटर साइकिल सर्विस के लिये देना बताया। जब यह पूछा गया कि सर्विस के लिए कहां दिये हो तो उसके द्वारा बताया गया कि साहब झूठ बोल रहा हूँ, सही बात यह है कि मैं ऑटो रिक्शा से अपनी ड्यूटी पर आया हूँ। हेड मुहर्रिर मुन्नीलाल व दिवासाधिकारी उपनिरीक्षक दर्शन लाल वर्मा से पूछा गया कि क्या आपके द्वारा ड्यूटी चेक नहीं की जाती है? तो दोनांे पुलिस कर्मियों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

epmty
epmty
Top