नटवरलाल भाइयों ने रुपए लिए किसी और से सौदा कर दिया दूसरे को-अब..

नटवरलाल भाइयों ने रुपए लिए किसी और से सौदा कर दिया दूसरे को-अब..

हापुड। नटवरलाल बने दो भाइयों ने जमीन का सौदा करके कंपनी से तकरीबन 1100000 रुपए ले लिए और उसका सौदा किसी अन्य को भी कर दिया। कंपनी ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो नटवरलाल बने भाई इधर उधर की बात कहते हुए कंपनी को टरकाने लगे। पीड़ित की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल दिल्ली की एक निजी कंपनी की ओर से कानूनी कार्यवाही के लिए अधिकृत किए गए गाजियाबाद निवासी सुधीर कुमार ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को शिकायत करते हुए बताया है कि जनपद के बनखंडा निवासी विजय त्यागी और सौरभ त्यागी दो भाइयों ने गांव फतेहपुर में जमीन बेचने का सौदा उनकी कंपनी के साथ किया था। जमीन के दाम निर्धारित होने के बाद कंपनी की ओर से एग्रीमेंट करते हुए बतौर एडवांस 10 लाख 56 हजार शो रुपए दोनों भाइयों को दे दिए गए।

बैनामे का भी समय निश्चित कर दिया गया था। लेकिन दोनों भाइयों ने कलाकारी दिखाते हुए वह जमीन अन्य लोगों को बेच दी। कंपनी ने जब दोनों भाइयों से संपर्क किया तो वह इधर उधर की बात कहते हुए रुपए देने से आनाकानी करने लगे। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने जांच पड़ताल की और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया है कि धोखाधड़ी के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top