24 घंटे में मुजफ्फरनगर पुलिस ने CRIMINAL ARRESTING में लगाया शतक

24 घंटे में मुजफ्फरनगर पुलिस ने CRIMINAL ARRESTING में लगाया शतक

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गत दिवस मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में जनपद के सभी 21 थानों की फोर्स शामिल रही। अभियान के दौरान वांछित अभियुक्तों के साथ ही शातिर बदमाशों और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी। 24 घंटे के इस विशेष अभियान में मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक रिकाॅर्ड कायम करते हुए एक ही रात में 115 वांछित, सक्रीय और शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की है।

बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस लगातार ही अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वृहद अभियान चला रही है। ऐसा ही एक अभियान बुधवार को चलाया गया। 24 घंटे के इस विशेष धरपकड़ अभियान में जनपद के सभी 21 थानों को संयुक्त रूप से वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का टारगेट दिया गया था। मुजफ्फरनगर पुलिस इस टास्क में पूरी तरह से सफल नजर आयी। एक ही रात में मुजफ्फरनगर के शहर और देहात क्षेत्र में चलाये गये इस विशेष अभियान के कारण बदमाशों और वांछित अपराधियों में पुलिस की दहशत साफ नजर आये। 24 घंटे के भीतर ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने 115 शातिर और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए रिकाॅर्ड कायम किया है। इस अभियान में सिटी सर्किल काफी आगे खड़ा नजर आया। जनपद की शहरी थानों की पुलिस ने अभियान के दौरान 60 वांछित और शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि ग्रामीण सर्किल में 55 अपराधी पुलिस के हाथ लगे। अभियान को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव सहित पुलिस विभाग के अन्य अफसरों ने थाना पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव-टाॅप-10 सहित तीन पकड़े


मुजफ्फरनगर जनपद में अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाये गये 24 घंटे के विशेष अभियान में तितावी के थाना प्रभारी कपिल देव ने पुलिस टीम के साथ बड़ी सफलता अर्जित की। तितावी पुलिस ने तीन शातिर किस्म के अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। तितावी पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर हैदर नगर की पुलिया से एक शातिर टाॅप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया। अपराधी आशु पुत्र निसार निवासी बघरा के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस अपराधी पर 2 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज बताये गये हैं। थाना पुलिस ने मुकंदपुर झाल से चेकिंग के दौरान तमंचा फैक्ट्री के मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी विजयपाल पुत्र रघुवीरा निवासी खानपुर थाना बुढ़ाना फरार चल रहा था, जिसको दबोच लिया गया, उसके कब्जे से 12 बोर की एक मस्कट व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। तितावी पुलिस को तीसरी सफलता मुखबिर के इशारे पर मिली। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आईपीसी की धारा 376 के एक मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी विशाल पुत्र मनोज निवासी पिपलहेड़ा को गांव पिपलहेड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया और तीनों को जेल भेज दिया है।

बुढ़ाना पुलिस ने अभियान में दबोचे दो गैंगस्टर


जनपद में वांछित और सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए अभियान के अंतर्गत 24 सितम्बर 2020 को बुढाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोगों में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उप निरीक्षक ब्रहमजीत सिहं, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल कुलवन्त सिहं, कांस्टेबल मनोज कुमार द्वारा 01 वाछिंत अभियुक्त युसूफ पुत्र बन्दा निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना को सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या-406/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दूसरे मामले में उप निरीक्षक जयवीर सिहं, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार की टीम ने एक वाछिंत अभियुक्त मोबीन पुत्र इब्राहिम निवासी मौहल्ला मदरसा सादात पूराना बाजार कस्बा व थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड को सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या-230/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट को मुखबिर की सूचना के आधार पर खतौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

एसओ सूबे सिह ने पकड़े दो चोर, खुली एक वारदात


चरथावल क्षेत्र के गांव बिरालसी में केटीएम सवार दो बदमाशों ने परचून की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज आनंद पोसवाल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दूसरे आरोपी को रोनी हरजीपुर नहर पर घेराबंदी कर केटीएम बाइक व चोरी की रकम सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम विपुल पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला तीरगरान कस्बा चरथावल व दूसरे आरोपी ने अपना नाम मुराद पुत्र आजाद निवासी उपरोक्त बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस सहित एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई केटीएम बाइक व 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।


इसके साथ ही छपार थाना पुलिस ने बुधवार शाम अभियान के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो चोरी की बैटरी, एक चोरी की मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू भी बरामद किये हैं। तीनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top