अग्निपथ विवाद में अग्नि परीक्षा देने मैदान में उतरी मुजफ्फरनगर पुलिस

अग्निपथ विवाद में अग्नि परीक्षा देने मैदान में उतरी मुजफ्फरनगर पुलिस

मुज़फ्फरनगर। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च होने के बाद देशभर के विभिन्न हिस्सों में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं छात्राओं ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। इसी को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस के सभी सर्किल अफसर अपने-अपने थाना प्रभारी के साथ कोचिंग सेंटर के टीचरों, छात्रों एवं भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से संवाद स्थापित कर अग्निपथ के विरोध को लेकर बनी आशंका को दूर कर रहे हैं।


गौरतलब है कि इधर जुमे के दिन मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर थी तो वही केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न राज्यों में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा हिंसक मोड में प्रदर्शन कर रहे है। इसी दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस अपने कप्तान अभिषेक यादव के नेतृत्व में बीते दिन से ही सड़क पर उतर कर एक संदेश दे रही थी कि मुजफ्फरनगर में पुलिस बवाल नहीं होने देगी।


यही वजह रही कि सुबह से दोपहर तक जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने वाली पुलिस अपने कप्तान अभिषेक यादव के निर्देशन में नमाज संपन्न कराकर जिले के सभी सर्किल के सीओ अपने-अपने थाना प्रभारी के साथ भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवाओं और कोचिंग सेंटर के अध्यापकों के अलावा छात्रों से संवाद कायम करने में जुट गई।


इसी क्रम में आज दिनांक 17.06.2022 को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले कोचिंग सेन्टरों के अध्यापकों तथा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों के साथ मीटिंग कर रहे है। इस दौरान पुलिस अफसरों ने भर्ती की तैयारी करने वाले सभी युवाओं को बताया गया कि यदि उन्हें अपनी बात रखनी है अथवा कोई ज्ञापन देना है तो शान्तिपूर्ण ढंग से अपना ज्ञापन दें तथा किसी के बहकावे में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड ना करें। इसके साथ ही सभी से अफवाहों पर ध्यान ना देने , शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी प्रकार के प्रदर्शन में शामिल ना होने की अपील की की जा रही है।


पुलिस द्वारा भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों कोचिंग सेंटर के टीचरों के साथ-साथ उनके सेंटर में आने वाले छात्रों को ब्रीफ करने का असर यह हुआ कि मुजफ्फरनगर में अग्निपथ योजना के तहत किसी भी तरह के प्रदर्शन की सूचना नही है।




epmty
epmty
Top