दो दरोगाओं और एक सिपाही पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

दो दरोगाओं और एक सिपाही पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

बिजनौर। दरोगा और सिपाही की कस्टडी से फरार हुए आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने के मामले में दो दरोगाओं और एक सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा चार अज्ञात पुलिसकर्मियों और कई अन्य लोग भी हत्या के इस मामले में नामजद कर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जीरन में इसी वर्ष की 12 जुलाई को नीटू कुमार की गांव के ही कल्लन, कल्याण, मनीष, दिलीप और छोटू के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। दिन में हुई इस रंजिश के बाद देर रात नीटू कुमार कल्याण के घर में घुस गया और उसने कल्याण समेत उसके परिवार के 5 लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने नीटू को पकड़कर पुलिस के हाथों सौंप दिया। पुलिस ने उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाया गया नीटू पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। 17 जुलाई को उसका शव बैराज रोड स्थित एक पेड़ पर लटका मिला था। नूरपुर पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया था। मामले में मृतक नीटू के परिजनों ने नूरपुर पुलिस और कल्लन के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अदालत में अर्जी दाखिल की थी। न्यायालय ने नूरपुर थाने में तैनात दारोगा शहजाद अली और शिव कुमार तथा सिपाही सचिन के अलावा चार अज्ञात पुलिसकर्मियों और कल्याण, मनीष, देसी, वचमन और मनीष के खिलाफ नूरपुर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

epmty
epmty
Top