नगर निकाय चुनाव- एसपी देहात ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

नगर निकाय चुनाव- एसपी देहात ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगे पुलिस और प्रशासन ने अपने काम में तेजी लानी शुरू कर दी है। एसपी देहात ने अधीनस्थों के साथ शाहपुर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


मंगलवार को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आज अपने अधीनस्थों के साथ जनपद के शाहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, इंटर कॉलेज एवं प्राथमिक विद्यालय संख्या एक एवं दो तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज, इस्लामिया मदरसा, हरिजन चौपाल, दिगंबर जैन माध्यमिक स्कूल, कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल आदि स्थानों पर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।


इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम, थानाध्यक्ष शाहपुर कर्मवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने, मतदान केन्द्रों के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही द्वारा शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

epmty
epmty
Top