आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिए गए सांसद संजय राऊत

आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिए गए सांसद संजय राऊत

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आज सवेरे से सांसद संजय राउत के आवास पर की जा रही छापामार कार्यवाही के बाद टीम ने पहले से जताई जा रही आशंकाओं के बीच आखिरकार पात्र चाल घोटाले में फंसे संजय राउत को हिरासत में ले ही लिया है। ईडी की टीम अब संजय राउत को अपने साथ लेकर दफ्तर जा रही है। जहां सांसद से पूछताछ की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तीन स्थानों पर चल रहा छापामार कार्यवाही का काम अभी तक बदस्तूर चल रहा है।

रविवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आज सवेरे 7.00 बजे पूरे लाव लश्कर के साथ छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सांसद संजय राउत के अलावा उनके दो करीबियों के आवास पर मिले दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर खंगालना शुरू कर दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा इस दौरान तीन स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए कमरों की भी छानबीन की जा रही थी। यह काम अभी तक बदस्तूर चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने डीएचएफएल एवं यस बैंक घोटाला मामले में पुणे के कारोबारी अविनाश भोसले को भी हिरासत में लिया है।

इस मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम सांसद संजय राउत से पूछताछ करना चाहती है। सांसद संजय राउत को ईडी द्वारा हिरासत में लिये जाने के कयास उस समय लगाये जाने लगे थे, जब ईडी के दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

epmty
epmty
Top