महज 6000 के लिए मां ने अपनी नवजात बच्ची को बेचा

महज 6000 के लिए मां ने अपनी नवजात बच्ची को बेचा

विजयपुरा। कर्नाटक के विजयपुरा जिले से एक चौंकानेवाली खबर सामने आयी है जहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को महज 6,000 रुपये के लिए किसी दूसरे के हाथों बेच दिया। पुलिस ने बाद में उस बच्ची को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभायी।

यह मामला तब सामने आया जब महिला अपने बच्चे को वापस लेने के लिए अस्पताल गई।

विजयपुरा के उपायुक्त सुनील कुमार ने बुधवार को कहा कि गरीबी के कारण विजयपुरा जिले के बिज्जरगी गांव की रहने वाली एक मां ने अपना दूसरा बच्चा बेच दिया था, जिसका जन्म हाल ही में हुआ था।

विजयपुरा सरकारी अस्पताल ने एक ऑटो चालक को मात्र 6,000 रुपये में और चालक ने भी उसी बच्चे को बेलगावी के सावदत्ती गांव के एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया।

उपायुक्त सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस ने हुबली के सरकारी अस्पताल से बच्चे को छुड़ा लिया है और आगे की जांच जारी है।

इस संबंध में विजयपुरा महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top