ताबड़तोड़ कार्रवाई से मोस्ट वांटेड मुकीम काला की बंधी घिग्घी

ताबड़तोड़ कार्रवाई से मोस्ट वांटेड मुकीम काला की बंधी घिग्घी

शामली। बदमाशों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मोस्ट वांटेड रहे शातिर मुकीम काला की घिग्घी बंध गई है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सहारनपुर शिफ्ट किए गए मुकीम काला की मां ने उच्च न्यायालय को प्रार्थना पत्र भेजकर बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी कुख्यात बदमाश मुकीम काला को हाल ही में हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर कारागार में शिफ्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अपने आतंक से तहलका मचा देने वाले मोस्ट वांटेड बदमाश मुकीम काला को 5 साल पूर्व उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लूट, हत्या जैसे दर्जनों मुकदमों से सुसज्जित मुकीम काला को अब अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में आते ही एनकाउंटर का डर सताने लगा है।

दरअसल मौजूदा समय में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सरकार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। ऐसे हालातों के बीच हरियाणा से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट होने के पश्चात कुख्यात मुकीम काला के दिल की धड़कन तेज हो गई है। अब उसे खुद के एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इसी के चलते शातिर बदमाश मुकीम काला ने अपनी मां के माध्यम से इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कराया है जिसमें मां ने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कुख्यात मुकीम काला की मां मीना ने बताया कि उसके बेटे को सहारनपुर जिला कारागार में रखा गया है। उसे आशंका है कि उसके बेटे का एनकाउंटर हो सकता है। इसी आशंका के चलते उसने इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वैसे यदि कुख्यात मुकीम काला के आपराधिक इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो उसके अपराधों की फेहरिस्त काफी लंबी चौड़ी है। फिलहाल शातिर मुकीम काला समेत उसके गिरोह के अधिकांश सदस्य बदमाश जेल में बंद है। गिरोह के कुछ बदमाशों का तो पुलिस एनकाउंटर भी कर चुकी है। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के दौरान मुकीम काला के कब्जे से एक एके-47 राइफल, एक रिवाल्वर और पिस्टल समेत भारी मात्रा में गोलियां बरामद की थी। कुख्यात मुकीम काला के सलाखों के पीछे होने के कारण फिलहाल कैराना में भी अपराधियों की गतिविधियां काफी हद तक कम हुई है। जबकि दिनों तक कैराना और आसपास के क्षेत्र में पहले उनकी खूब तूती बोलती थी।

epmty
epmty
Top