51 लाख से अधिक रकम बरामद-21 से ज्यादा स्कूल प्रबंधक हिरासत में लिये

51 लाख से अधिक रकम बरामद-21 से ज्यादा स्कूल प्रबंधक हिरासत में लिये

आजमगढ़। पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ की गई छापामार कार्यवाही में 50 लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम बरामद की गई है। इस रकम में 48 लाख 50 हजार रुपए के चेक बरामद करने के अलावा दो लाख 70 हजार रुपए की नगद राशि भी पुलिस के हाथ लगी है।

बड़ी संख्या में बरामद की गई इस नकदी और चेक बरामदगी के संबंध में अभी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस मामले में 21 से भी ज्यादा सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रबंधकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में रकम के बरामद होने और 21 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों को हिरासत में लिए जाने से जनपद में जगह-जगह कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कुछ लोग इस पैसे के इस्तेमाल को शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी से भी जोड़कर देख रहे हैं। उम्मीद है कि पुलिस 51 लाख 50 हजार रुपए की रकम की बरामदगी के संबंध में आज शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया कर्मियों के माध्यम से मामले का खुलासा कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन रविवार को प्रदेश के साथ जनपद भर के कई विभिन्न केंद्रों पर यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था।



epmty
epmty
Top