कोर्ट में पेशी पर पहुंचे एमएलए इरफान- समर्थकों को ठोका सैल्यूट

कोर्ट में पेशी पर पहुंचे एमएलए इरफान- समर्थकों को ठोका सैल्यूट

कानपुर। महाराजगंज स्थित जिला कारागार से कानपुर में पेशी पर लाए गए सपा एमएलए इरफान सोलंकी ने फास्ट ट्रेक कोर्ट में जाते समय अपने समर्थकों को सेल्यूट ठोका। एमएलए की सुरक्षा के लिए कचहरी में पुलिस और पीएसी समेत तकरीबन 50 महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के एमएलए इरफान सोलंकी को महाराजगंज स्थित जिला कारागार से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कानपुर में फास्ट ट्रैक कोर्ट के सम्मुख पेशी पर लाया गया है।

महिला का घर फूंकने के मामले में दर्ज मुकदमे के ट्रायल को एमपी एमएलए फास्टट्रैक में जाते समय सपा एमएलए इरफान सोलंकी ने पुलिस की सुरक्षा के बीच कचहरी में इकट्ठा हुए अपने समर्थकों को सैल्यूट ठोकाऔर उनकी तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन किया। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के अलावा उसके भाई रिजवान सोलंकी तथा एक अन्य आरोपी मोहम्मद शरीफ को भी अदालत में पेश किया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों अदालत ने इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी तथा मोहम्मद शरीफ की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी को खारिज कर दिया था। इरफान की पेशी के मद्देनजर कचहरी को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है। पीएसी और क्थूआरटी टीमों के अलावा पुलिस अफसरों की ड्यूटी भी कचहरी में लगाई गई है। तकरीबन 50 महिला सिपाही भी अदालत और उसके इर्द-गिर्द तैनात की गई है।

epmty
epmty
Top