चिकित्सक से की बदसलूकी तो होना पड़ा सस्पेंड

चिकित्सक से की बदसलूकी तो होना पड़ा सस्पेंड

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह के जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक से अभद्रता करने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय के अस्पताल में एक आरक्षक द्वारा ड्यूटी डॉक्टर के साथ अभद्रता की थी। इस बात की शिकायत डॉक्टर द्वारा कल कोतवाली में किए जाने पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने आरक्षक अखिलेश छारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आरक्षक अखिलेश क्षारी सोमवार की देर रात्रि अपनी बच्ची की तबियत खराब होने पर अस्पताल लेकर गया था, लेकिन डॉक्टर द्वारा दरवाजे ना खोलने पर उसके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया, जिस पर डॉक्टर की शिकायत पर आरक्षक को निलंबित किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top