कानून-व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, अपराधियों से सख्ती से निबटा जाए : अपर मुख्य सचिव

कानून-व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, अपराधियों से सख्ती से निबटा जाए : अपर मुख्य सचिव

मेरठ उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश कुमार अवस्थी मेरठ में एडीजी जोन कार्यालय के सभागार में वर्तमान परिवेश,कानून-व्यवस्था,अपराध, एवं प्रस्तावित नवीन थानों/पुलिस लाईन्स, बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारीयों के साथ बैठक कर संबोधित करतें हुए कहा है कि कानून व्यवस्था के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए।अवनीश कुमार अवस्थी नें आगे कहा कि कानून-व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। ऐसी स्थिति में अपराधियों से सख्ती से निबटा जाए।





अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी नें मेेेरठ जोन के एडीजी कार्यालय में एडीजी प्रशांत कुमार, कमिश्नर अनीता सी मेश्राम, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।






अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी नें अधिकारियों से 20 दिसंबर के बाद हुई घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अवनीश कुमार अवस्थी नें कहा कि सोशल मीडिया को लेकर पुलिसिंग और भी प्रभावी होनी चाहिए। साथ ही साथ अपराध को लेकर शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है उसे प्रभावी तौर से अमल में लाया जाए।अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी नें मेरठ जिले की कानून व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया। साथ ही साथ उन्होंने नए थानों के बनाने को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए।


अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी नें पुलिस लाइन में बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण को लेकर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम डीएम अनिल ढींगरा के साथ पुलिस के अपर अधिकारियों से बातचीत की। अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश कुमार अवस्थी नें कहा कि पुलिस लाइन और थाने मॉडर्न होने चाहिए। तकनीकी रूप से सुदृढ़ होना आज के समय की जरुरत है ताकि आने वाले समय में जो चुनौतियां आए उनका सामना सफलतापूर्वक किया जा सके।

अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश कुमार अवस्थी नें 20 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के प्रर्दशन के बाद की स्थितियों पर काबू पाने के लिए उन्होंने मेरठ पुलिस और प्रशासन की पीठ थपथपाई। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में जोनल ओफिस में वर्तमान परिवेश में कानून व्यवस्था और अपराध को लेकर त्वरित कार्रवाई करने की निर्देश दिए। सीएए और एनआरसी को लेकर जिले के माहौल पर उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किये।

Next Story
epmty
epmty
Top