मेरठ पुलिस ने गाड़ियां चुराकर बेचने वाले गिरोह का किया भंड़ाफोड़

मेरठ पुलिस ने गाड़ियां चुराकर बेचने वाले गिरोह का किया भंड़ाफोड़

मेरठ। एसएसपी अजय साहनी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से सटे हुए थाना मवाना पुलिस ने लूट एवं चोरी की गाड़ियों कें इंजन और चेसिस नम्बर बदलकर बेचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से चोरी की गई 4 कारें बरामद हुई हैं।

मवाना पुलिस ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह गाड़ियों को लूटकर या चुराकर उनमें इंजन और चेसिस नंबर बदल देता था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधियों के नाम व पतें आमीन निवासी मवाना, अरशद कुरैशी निवासी फलावदा, साबिर कुरैशी निवासी फलावदा, तोहिद कुरैशी निवासी फलावदा, जान मौहम्मद अंसारी निवासी मवाना, मेहराज अली निवासी अकबरपुर, सादात बहसूमा और फलावदा के ही इकराम कुरैशी निवासी नई बस्ती बतायें हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चार सेंट्रो गाड़ी बरामद हुई हैं। ये सभी गाड़ियां चोरी की हैं। इन गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर भी बदले गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्य आसपास के जिलों में भी सक्रिय हैं। वहीं गिरोह का कनेक्शन मेरठ के सोतीगंज से जुड़ा है।


epmty
epmty
Top