महिलाओं के जरिए चोरी कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

महिलाओं के जरिए चोरी कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जो भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपनी सहयोगी महिलाओं के माध्यम से चोरी करने के काम को अंजाम देता था। मास्टरमाइंड के कब्जे से सोने का कंगन और वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली लग्जरी गाड़ी बरामद की गई है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि शहर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं के माध्यम से भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे मेले आदि में चोरी कराने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मास्टरमाइंड गोविंद पुत्र श्रीपाल जो कस्बा रामनगर थाना नूरपुर जनपद का जनपद बिजनौर का रहने वाला है, वह आसपास के शहरों में आयोजित होने वाले मेले एवं भीड़भाड़ वाले बड़े बाजारों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के बाद अपने गिरोह की महिला सदस्यों को साथ में लेकर संबंधित मेले अथवा बाजार में पहुंचकर शहर के बाहर अपनी गाड़ी को रोक कर महिलाओं को टेंपो एवं रिक्शा के माध्यम से मिले अथवा भीड़भाड़ वाले बाजार में भेजकर वहां मौजूद पब्लिक और महिला को पैर मारकर या कोहनी मारकर उनका ध्यान भटकने के बाद उनके बैग और पर्स से पैसे एवं जेवरात चोरी कर लेते हैं।

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद आरोपी महिलाएं अपनी गाड़ी के पास पहुंचकर वहां से उसमें या बस के माध्यम से फरार हो जाते हैं। गिरफ्तार किए गए मास्टर माइंड ने बताया है कि दिवाली के मौके पर धनतेरस वाले दिन वह उसके गिरोह की महिलाएं शहर के बाहर अपनी कार को खड़ी करके ई रिक्शा के माध्यम से शहर के शिव चौक पर आए थे। जहां भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने एक महिला के बैग से कंगन चोरी कर लिए और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने मास्टरमाइंड के कब्जे से शहर के शिव चौक से चोरी किया गया पीली धातु का एक कंगन तथा घटना में इस्तेमाल की गई वेन्यू कर बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने अपनी टीम में शामिल उप निरीक्षक धर्मेंद्र श्योराण, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, हेड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल गोविंद सिंह तथा कांस्टेबल मोहम्मद इशहाक के साथ मिलकर मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी शहर के शामली रोड पर छापा मार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की है। एसपी सिटी ने मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उसके गिरोह में शामिल तीन महिलाओं की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की है।

epmty
epmty
Top